मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा गोवर्धन– मथुरा जनपद के गोवर्धन कस्बे में विगत सप्ताह 20 जुलाई से सैनी मोहल्ला, बस स्टैंड के पास चल रही श्रीमद्भागवत कथा का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर बुधवार को विशाल महाप्रसादी वितरण का आयोजन किया गया जो कि दोपहर 12 बजे से देर रात तक अनवरत चलता रहा। आयोजकों के विशेष आग्रह पर कस्बे के गणमान्य लोगों सहित हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे।

मंगलवार को व्यास जी महाराज श्रद्वेय नेमीचंद कुशवाहा द्वारा सातवें दिन रुक्मिणी-श्रीकृष्ण विवाह व सुदामा चरित्र की भाव-विभोर कथा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन किया गया। उन्होंने मौजूद सभी भक्तगणों से अपने सनातन धर्म व संस्कृति का पालन करते हुए धर्म कार्यों से जुड़े रहने का आग्रह किया। नैनन में श्याम समाय ग्यौ मोहे प्रेम का रोग लगाय ग्यौ, ओ सुन बरसाने वारी गुलाम तेरौ बनबारी आदि भजनों पर महिला भक्तगण खूब थिरकीं।
वहीं, निरोत्तम सैनी (नेताजी) व भोला सैनी (टेंट वाले) ने बताया कि विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष गढ़ी उदयराज, फतेहाबाद निवासी कथावाचक श्रद्वेय नेमीचंद कुशवाहा व्यास जी महाराज गोवर्धन गिरिराज जी आकर श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कथा सुनने व प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे सभी भक्तगणों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। इस दौरान व्यास जी महाराज के साथ सहयोगी कृष्ण चन्द्र, दिनेश राज व अन्य उपस्थित रहे। कथा के सफल आयोजन में स्थानीय सभी भक्तगणों का सहयोग रहा।