मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा-गोवर्धन। मानसी गंगा तट स्थित हरिदेव जी महाराज के प्राकट्योत्सव  पर शनिवार को ठाकुर जी का डोला निकाला गया। डोला शोभायात्रा में हरदेव जी महाराज का जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।  मानसी गंगा तट स्थित प्राचीन हरदेव जी मंदिर से दोपहर मे जतीपुरा  परिक्रमा मार्ग स्थित बिछुआ कुंड तक  हरिनाम संकीर्तन के साथ डोला शोभायात्रा निकाली गयी। इससे पूर्व ठाकुर हरिदेवजी का प्रातःकालीन बेला में अभिषेक कर श्रृंगार व फूल बंगला सजाकर होली का गुलाल लगाया गया। दोपहर मे ठा• हरदेव जी के विग्रह को डोला मे विराजकर नगर भ्रमण करते हुये बिछुआ कुण्ड स्थित प्राकट्य स्थल ले गये। जहां  स्थानीय कलाकारों द्वारा ढप-ढोलक, मृदंग, हारमोनियम की धुन पर  समाज गायन में पारंपरिक होली गीत, रसियाओं पर भक्तों ने रंग-गुलाल की वर्षा की।  आज ब्रज में होरी रे रसिया पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। बृज कवि घासीराम जी के रचित बृज की तोय लाज मुकुट वारे सपने मे खेल गयो होरी श्याम पर भक्त बाव विह्ल हो खये। नृत्य और थिरकन के बीच श्रद्धालु आनंद रस में डूबे नजर आये। देर शाम को डोला शोभायात्रा बिछुआ कुण्ड से नगर भ्रमण करती हुई हरदेव छी मंदिर पहुची। बिछुआ कुण्ड पर मंदिर सेवायत पुजारी परिवार वासुदेव पुजारी , सोनाराम पुजारी , टीकाराम पुजारी , श्यामसुन्दर पुजारी , रूपकिशोर पुजारी , बृजनंदन आदि ने प्रतिवर्ष की भांति भंडारा प्रसादी का आयोजन कराया। इस अवसर पर आचार्य गोस्वामी पुरुषोत्तम लालजी महाराज, केशवाचार्य गोस्वामी, जी पी गोस्वामी, विनोद गोस्वामी,  गोस्वामी सतीश चंद्राचार्य,  बृजेश गोस्वामी, चंद्र मोहन गोस्वामी, धनवंतरी देव गोस्वामी, भगवत स्वरूप गोस्वामी, संतोष अंजाना, ,मदन मोहन गोस्वामी, ज्योतिषाचार्य अरविंद कुमार सिंह, नृत्यगोपाल शर्मा , डिगंबर सिंह , आदि  उपस्थित रहे। बता दै कि बृज मै भगवान श्री कृष्ण के परपौत्र बज्रनाभ द्वारा स्थापित चार देवो मे से एक हरदेव जी महाराज है।