मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा गोवर्धन -जनपद मथुरा के तहसील गोवर्धन में लगाए गए स्वास्थ्य मेले में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसके चलते हैं डॉक्टरों द्वारा कुल 1008 मरीज 28 एक्स रे रक्त की जाँच 103 , 52 नेत्र परीक्षण 109 चर्म रोगी 63 बच्चो का बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा 80 माहिलाओ को स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा 36 नाक कान गले विशेषज्ञ द्वारा 26 दन्त रोग विशेषज्ञ द्वारा एक महिला का नसवन्दी आपरेशन व 73 अयुष्मान कार्ड बने एवं 93 मरीजों को आयुष विभाग द्वारा देखा गया साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा व खाद्य विभाग द्वारा और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गोद भराई एवं बच्चे का अन्नप्राशन भी किया गया I
स्वास्थ्य मेले में गोवर्धन क्षेत्र की जनता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया कार्यक्रम का उद़घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरीजी ने किया जिनके साथ श्यामसुन्दर परशुराम पंकज ठाकुर सियाराम महादेव शर्मा हरीओम शर्मा रामधन खेमचन्द शर्मा स्वास्थ्य विभाग से डा ए के वर्मा सी एम ओ डा. संजीव यादव ,डा बन्दना अग्रवाल डा मुनीश पौरुष सी एच सी गोवर्धन से डा वी एस सिसौदिया डा रत्नेश डा दुष्यन्त डा सचिन डा हेमराज डा चित्रा ,विष्णु रावत जी के पाण्डेय विपिन शर्मा यतेन्द्र कौशिक रमाशंकर वांके रिकू दीपक लोकेश पंकज रवेन्द्र किरन ममता श्वेता मलती स्टाफ नर्स एवं सभी आशा संगानियों ने सहयोग किया वही एएनएम बहनों द्वारा भी स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग किया गया ।