मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र याद

मथुरा- जनपद में बाइक चोरों ने आम जनता के साथ-साथ मथुरा पुलिस की भी नाक में दम कर रखा है। पीड़ित रिपोर्ट दर्ज करा चोरों को पकड़ने में पुलिस उदासीनता को लेकर चक्कर काटने के बजाय बीमा क्लेम पर अपना फोकस स्थापित कर लेते हैं, तो पुलिस की भी बाइक चोरों के प्रति कुछ खास कार्यवाही देखने को नहीं मिलती। ऐसा नहीं है कि छिटपुट कार्यवाही करते हुए पुलिस सराहनीय कार्य दिखाती रहती है। इसी क्रम में गोवर्धन थाना पुलिस को दो शातिर बाइक चोरों को चोरी की गईं दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
थाना गोवर्धन प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा गत दिवस बुधवार को नगला साँखी से गोवर्धन बाईपास को जाने वाले खंडजे से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अजय उर्फ टोटो गुर्जर पुत्र जग्गो गुर्जर नि. अन्जारी थाना खोह जिला भरतपुर राजस्थान व आशीष पुत्र मिश्रीलाल जाट नि. वामोली थाना N.E.B. जिला अलवर राजस्थान को दो चोरी की मोटरसाईकल Hero HF Deluxe UP 85 BK 6882 एवं KTM UP 85 BV 8770 के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद दोनों मोटरसाईकिलों के संबंध में पूर्व में गोवर्धन थाने पर मुकदमा पंजीकृत थे। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है ।बता दें कि राधाकुंड निवासी गोपाल मिश्रा पुत्र बाबूलाल मिश्रा ने 28 अप्रैल को चोरी की दो मोटरसाइकिल के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें से एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। वहीं, वृंदावन निवासी माधव प्रसाद अनुरागी ने गत दिवस ही अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों पीड़ितों की बाइकें राधाकुंड से चोरी की गईं थीं।