मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र याद

🔴मथुरा– बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्धी हासिल करने वाली योगी सरकार भाग दो में अपराध और अपराध कारित करके संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों पर चुन चुन कर कार्यवाही की जा रही है जिसमे जनपद मथुरा पुलिस भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है आए दिन किसी न किसी अपराधी की संपत्ति कुर्क करने की सूचनाओं से सोशल मीडिया से लेकर तमाम अन्य मीडिया में भी सुर्खियों में है और उसी क्रम में तत्कालीन गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार द्ववेदी के द्वारा अपने अल्प कार्यकाल में जरायम की दुनियां में प्रसिद्ध टटलू गैंग के गांव देवसेरस में से दो लोगों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही कर पाए थे कि एक योजनाबद्ध तरीके से कुछ दलालों के झुंड ने अपने पुलिस के एक आलाधिकारी को षण्यंत्र में शामिल कर निलंबित करा दिया गया और उक्त देवसेरस गांव ने राहत की सांस ली और नवागत गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना को करीब दो महीने चार्ज प्राप्त किए जाने के उपरांत भी जरायम की दुनियां में खास पहचान रखने वाले मेवात में के देवसेरस , मडौरा, लहचौरा , मुडसेरस, ऐसे गांव है जहां पूरे भारत वर्ष की पुलिस चक्कर न लगा चुकी हो उक्त गांवों में क्या हिंदू क्या समुदाय विशेष के लोग हो जो अपराध की दुनियां में खास भूमिका निभाते रहे हैं और आज भी बदस्तूर निभा रहे हैं। उक्त गांवों का आलम यह है कि यहां पर दस वर्ष के बच्चे से लेकर साठ सत्तर वर्ष तक के लोग ऑन लाइन ठगी में लिप्त हैं जिनमे से कुछ विकलांग है तो कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें देखकर कोई यकीन नहीं कर सकता है कि वह इस ऑन लाइन ठगी करने वाले अपराध में लिप्त है। पहले इन गांवों के लोग सोने की ईंट गिन्नी आदि के नाम पर लोगों से ठगी करते थे फिर ओलेक्स पर ठगी करने लगे लेकिन अब यह लोग ऑन लाइन ठगी कर अकूत संपत्ति अर्जित कर चुके हैं जिनमें से पड़ोसी राज्य राजस्थान के अलवर जयपुर जैसे जिलों में लग्जरी इमारतें खड़ी कर चुके हैं तो कुछ हरियाणा में अकूत संपत्ति खड़ी कर चुके हैं गांव में भी उक्त लोग राजसी ठाठ बाट से रहते हैं गांवों में भी आलीशान मकान आदि खड़े कर लग्जरी कारों एसी आदि हर सुख सुविधाओं से सुसज्जित जीवन जी रहे हैं। उक्त गांव के लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा समय समय पर हरियाणा, राजस्थान की पुलिस भी हिरासत में लेकर प्रति महीने लाखों रुपए बसुलती रहती है क्योंकि उक्त गांवो के लोगो को जब भी कहीं की पुलिस हिरासत में लेती है तो उक्त गांवो के लोग सिर्फ एन डी पी एस एक्ट में बंद न होना पड़े इसलिए मूंह मांगे रकम खर्च करने से पीछे हट हटते हैं जिसके लिए उक्त अपराधियों ने अपने अंदाज में दलाल तैनात किए हुए हैं जिनका काम सिर्फ यही होता है कि जहां कोई अपराधी पकड़ा गया वही उक्त दलाल लाखों रुपए का ऑफर लेकर पुलिस की जी हुजूरी में खड़े हो जाते हैं और परिणामस्वरूप मामूली धाराओं को चालान पेश कर दिया जाता है और आसानी से उक्त लोग बहार आ जाते हैं और अनवरत रूप से पुन अपने ठगी के कार्य में लग जाते हैं। सूत्रों के अनुसार अकेले देवसेरस गांव में छः सौ से अधिक ऐसे अपराधी है जिन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है लेकिन धारा 14 ( 1 ) के तहत कार्यवाही अभी मात्र दो लोगों के विरुद्ध हुई है । अन्य गांवों में लिप्त अपराधियों जिनकी संख्या भी कम नहीं है उन पर तो गोवर्धन पुलिस ने अभी रहमत वर्षाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक जनपद के वो थाने जिनमें मेवात क्षेत्र लगते हैं फिर चाहे बरसाना थाना हो या शेरगढ़ थाना हो चाहे कोसी कलां हो अथवा गोवर्धन थाना हो यहां तैनात कोई भी प्रभारी निरीक्षक रहा हो अथवा वर्तमान में तैनात हो प्रत्येक प्रभारी निरीक्षक की पांचों उंगली घी में और सर कड़ाई में रहा था जो आज भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक उक्त थानों में प्रत्येक महीने इन गांवों में सक्रिय अपराधियों को हिरासत में लेने पर लाखों रुपए लेकर उक्त लोगों को बड़ावा दिया जाता है जो महीने के अंत में करोड़ों में पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होती है। अब आने वाला समय ही बताएगा कि कर्तव्य निष्ठ तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अभिषेक यादव जो अपनी कुशल कार्य शैली के लिए अलग पहचान रखते है उनको शासन ने मथुरा को सुधारने हेतु भेजा है तो क्या वो अपने उन अधीनस्थ अधिकारियों को जिनको पहले से ही सारी पोल पता है और शायद इसीलिए जुगाड लगा कर घूम फिर कर मथुरा आ जाते हैं और परिणामस्वरूप मेवात क्षेत्र के थानों के चार्ज लेकर अनवरत कार्य शैली में कोई सुधार किए बगैर धनोपार्जन में लगे रहते हैं। इतिहास गवाह है कि ऐसे प्रभारी निरीक्षको पर राजनेतिक संरक्षण के चलते कोई भी आईपीएस अधिकारी पूर्ण रूप से लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो सके सिर्फ प्रभाकर चौधरी के रूप में ही एक ऐसे आईपीएस अधिकारी मथुरा आए जिन्होंने अपने अधिनस्थों पर लगाम लगाने में कामयाब रहे। अब जिले की कमान आईपीएस अधिकारी अभिषेक यादव ने संभाली हुई है जिनसे जनपद की जनता को पुन उम्मीद की किरण जागी है और जनपद वासियों को पूर्ण भरोसा है कि अभिषेक यादव अपनी कुशल कार्य शैली से प्रभाकर चौधरी की लोक प्रियता को पीछे छोड़ नया इतिहास रचते हुए न सिर्फ अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का कार्य करेंगे अपितु अपने अधिनस्थों की कार्य शैली में सुधार लायेंगे और एक बार फिर से जरायम की दुनियां के अपराधियों को न उनके अंजाम तक पहुंचाने का कार्य करेंगे अपितु अपराध से अर्जित संपत्तियों की भी जब्तीकरण की कार्यवाही करेंगे और गोवर्धन पुलिस ने मात्र दो लोगों के विरुद्ध जो 14 ( 1 ) के तहत कार्यवाही कर इतिश्री कर ली गई है वो कार्यवाही अन्य सभी अपराधियों पर भी शीघ्र अमल में लाई जाएगी।