मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा गोवर्धन – प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण अंचलों में विकास के लिये चाहे लाख दावे कर रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ अलग ही तस्वीरें बयां करती हुई नजर आती है ये तस्वीरें गोवर्धन के सकरवा गांव की है। यहा छः माह से दबंगो की दबंगई के चलते स्थानीय लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। पूरा मामला बताते चले कि गांव सकरवा में दलित बस्ती के लोगो का मोहोल्ले से बहार निकलना दुस्बार हो रहा है । पीड़ितों का आरोप है कि गांव के पूर्व प्रधान ने जल निकासी के रास्ते को बंद किया हुआ है जिस कारण यहाँ मुख्य रास्ते पर छः माह से जल भराव की स्थिति बनी हुई है । जिसकी शिकायत कई बार जिम्मेदार लोगों को की गई लेकिन कही कोई सुनवाई नही हो सकी । वही अब ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से समस्या के समाधान को लेकर गुहार लगाई है। वही लोगों का कहना है कि वर्षा ऋतु में अधिक वर्षा होने के कारण यहां और ज्यादा जलभराव हो जाएगा जिससे जलभराव होने से उसमें जहरीले मच्छर व कीड़े उत्पन्न होंगे जिससे किसी गंभीर बीमारी को फैलने का भी भय है लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि समय रहते जल निकासी का सही प्रबंध कराया जाए जिससे ग्रामीण लोगों को किसी गंभीर बीमारी से न जूझना पड़े।