मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा – जनपद मथुरा के तहसील गोवर्धन अंतर्गत गांव अडींग में कोटा धारकों की मन मनमानी का शिकार हो रहे हैं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल से शिकायत की इसी के चलते गोवर्धन तहसील के गांव आडींग की महिलाएं जिला अधिकारी कार्यालय पर सरकारी कोटा धारकों की मनमानी की शिकायत करने पहुंची जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल जैसे ही गाड़ी से बैठकर अपने कार्यालय से सभा कक्ष भवन की तरफ निकले वहीं गांव अड़ींग की महिलाओं ने जिलाधिकारी नबनीत चहल की गाड़ी का घेराव कर लिया और गाड़ी को सड़क पर ही रोक लिया महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी गाड़ी से नीचे उतरे और उन्होंने उनका शिकायती पत्र लिया उसके पश्चात जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने अपने अधीनस्थों को फोन कर तत्काल प्रभाव से गांव आडिंग में की जा रही कोटेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिलाओं का आरोप है कि कोटा धारक अनीता पत्नी जागीरथ अथवा पूनम पत्नी भागीरथ यह दोनों सगे भाई और सगी बहन है इन दोनों ने ग्राम पंचायत के प्रधान से सांठगांठ कर व उनके नेतृत्व में रहकर कोटा लिए हैं और यह अपनी मनमानी पर उतारू है यह हर व्यक्ति को यूनिट के हिसाब से राशन कम देते हैं और शिकायत करने पर एसटीएस की धमकी देते हैं क्योंकि यह जाटव जाती से हैं जिलाधिकारी से शिकायत करने वाली महिलाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि जागीरथ की पत्नी अनीता व भागीरथ की पत्नी पूनम के द्वारा जो कोटा चलाए जा रहे हैं वह ग्रामीणों के प्रति शोषण करने की दृष्टि से चलाए जा रहे हैं जिन पर शासन द्वारा दिए जा रहे किसी मानक का अनुपालन नहीं किया जा रहा है शिकायत करने वालों मैं मालती पत्नी करण सिंह सुनीता पत्नी सुजान सिंह सुनीता पत्नी थान सिंह रामवती पत्नी निरंजन सिंह पति पत्नी स्वर्गीय सोरन सिंह कमलेश पत्नी महेंद्र सिंह सत्य पति पत्नी गोकुलेश अनीता पत्नी स्वर्गीय निहाल सिंह संजीव पत्नी रामेश्वर विमला पत्नी स्वर्गीय सुजान सिंह पुष्पा पत्नी नारसिंह कमलेश पत्नी ओमप्रकाश जान की पत्नी जितेंदर जावित्री पत्नी रूपसी अनीता पत्नी बदन सिंह मीणा पत्नी फूल सिंह चंद्र वती पत्नी हरकिशन कमला पत्नी लाखन सिंह सरोज पत्नी पूरन सिंह बिरजू पत्नी स्वर्गीय मूलचंद ने जिलाधिकारी मथुरा से मिलकर शिकायत की प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी कोटा धारक अनीता पत्नी जागीरथ पूनम पत्नी भागीरथ द्वारा राशन धारकों के लिए एसटीएस मुकदमे में फंसाने की व जाटव होने का डर गांव के लोगों में बनाए हुए कायम है इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी मथुरा की गती।