🟠वीरेंद्र सिंह

🟥तिलोई(अमेठी)। मोहनगंज थानाक्षेत्र के गांव टोडरपुर स्थित शारदा सहायक खंड 28 नहर में गोवंश कारोबारी द्वारा पिकअप पर लादकर लाए अवशेष को नहर में फेंक कर फरार हो गए । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर नहर में फेंक गए गोवंश को अवशेष को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने कारोबार में लिप्त गोवंशो के हत्यारों पर कार्यवाही की मांग की है।

थानाक्षेत्र में स्थित शारदा सहायक खंड 28 जौनपुर ब्रांच अपराधियों के लिए मुफीद ठिकाना बन चुका है। अबतक कई दफे हत्यारे शव को फेंककर ठिकाने लगाने की कई वारदात को अंजाम दे चुके है। बृहस्पतिवार की सुबह गोवंश कारोबार में लिप्त हत्यारे भी पशुओं के अवशेष को ठिकाने लगाने के लिए नहर का प्रयोग करते पाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि गोवंश हत्यारे पिकअप पर बड़े पैमाने पर पशुओं के अवशेष को लादकर नहर में फेंक दिया। आरोपी कौन थे कहां से आए थे इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। जबतक ग्रामीण कुछ समझकर आरोपियों को पकड़ पाते तब तक सभी पिकअप पर सवार होकर फरार हो गए। कारोबारियों के अंजाम से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के नाम पर खानापूर्ति कर चलती बनी। जिससे लोगों का गुस्सा उग्र हो गया और सभी हत्यारों को पकड़ने की मांग करने लगे। सूचना पर मय दलबल के साथ क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए लैब भेजवाया है। क्षेत्राधिकारी ने आक्रोशित लोगों को कारोबार में लिप्त सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है। मामले में थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि गोवंश अधिनियम की धारा में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले में केस दर्ज किया गया है। शीघ्र ही कार्य में लिप्त सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।