🟥रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟠मथुरा –पांचवीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर दो बेटियों ने योगीराज श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा जनपद का नाम रोशन कर कीर्तिमान स्थापित किया। विदित है कि प्रदेश के हाथरस शहर में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें बड़े ही उत्साह के साथ विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागी छात्रों ने शामिल होने के बाद वर्तमान में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया। प्रतियोगिता में अपने देश ही नहीं बल्कि सात देशों से आए प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में नंदगांव विकासखंड पर कार्यालय सहायक नवीन शर्मा की दो बेटियों को भी प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया।उनकी बेटीयां आराध्या शर्मा एवं गीतिका शर्मा भी बड़े ही उत्साह से उक्त प्रतियोगिता में शामिल छात्रों में शामिल हुईं।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों के समक्ष आराध्या शर्मा ने भूटान की छात्रा को हराकर सिल्वर मेडल जीतने का अवसर प्रदान किया वहीं गीतिका शर्मा ने श्रीलंका के प्रतिभागी छात्रों को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर जनपद ही नहीं अपितु प्रदेश एवं अपने देश का नाम रोशन कर दबदबा कायम किया। इस अवसर पर जानकारी मिलने पर कार्यालय सहायक नवीन शर्मा की दोनों बेटियों को पुरस्कृत होने पर समस्त परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में हर्ष लहर दौड़ गई है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।