अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के गोर्रा नदी के इटौवा बोहाबर बांध में महुवरकोल के पास मंगलवार को सुबह रिसाव होने की जानकारी होते ही लोग दहशत में आ गए।इसकी सूचना ग्राम प्रधान अब्दुल हन्नान खान द्वारा तहसील प्रशासन तथा बाढ़ विभाग के अधिकारियों को देकर ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य में लग गए। तबतक बाढ़ विभाग के अवर अभियंता भी मजदूरों को साथ लेकर पहुंच कर बचाव कार्य किया जा रहा है।अभी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है।हल्का रिसाव हो रहा है।सूचना पाकर
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविकांत तिवारी ने भी महूअर कोल बंधे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंधे पर हो रहे रिसाव को बन्द कराकर बंधे पर पिचिंग कराने की बात कही।
बंधे में हो रहे रिसाव को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल बंधे पर मिट्टी डाल कर रिसाव को दुरुस्त करने को कहा तथा ग्रामीणों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि लगातार प्रशासन भी यहां मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। हम लोग भी इस पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल पिचिंग कर रिसाव वाले जगहों को मजबूत करने को कहा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अब्दुल हन्नान खान,विनय गुप्ता, अब्बास, इसराइल, नीलमणि नायक,इजहारुल, अलमुद्दीन, विजय यादव, गोलू यादव, राहुल मिश्रा, विपुल यादव, राजेश पाठक, धनंजय दुबे, राहुल मौर्या, विनीत कुमार, श्यामसुंदर निषाद, मदन सिंह, विजय यादव तथा कृष्णा यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।