*गोर्रा और राप्ती के उफान से बढ़ी चिंता, पिड़रा पुल बना है खतरा*

*पिड़रा का पुल के बचाव कार्यों में जुटा विभाग बंदरबाट में लगा*

✍️विनय गुप्ता की रिपोर्ट
रुद्रपुर देवरिया
मुश्लाधर बारिश और नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने से गोर्रा राप्ती नदिया उफान पर है कि जगहों पर नदी के पानी से कटान हो रहा हैं जिससे द्वाबा और कछार के लोग चिंतित है हालांकि बुधवार को नदियों का जलस्तर स्थिर बताया जा रहा हैं। उधर पिड़रा पुल पर नदी तेजी से कटान कर रही हैं लोक निर्माण विभाग पुल की एप्रोच पर मिट्टी गिराने का कार्य कर रही थी दो सप्ताह पूर्व नदी के कटान से एप्रोच का आधा हिस्सा नदी में विलीन हो गया था। लगातार राहत और बचाव के रूप में मिट्टी और झाड़ झंखाड़ डालकर सड़क को बचाने में विभाग लगा हुआ था इधर नदियों का जलस्तर बढ़ने से स्थिति और भी भयावह बन चुकी है लगातार नदी पुल पर कटान कर रही हैं बड़ी गाड़ियों का पहले ही आवागमन रोक दिया गया हैं।
एकौना पुलिस की मनमानी से त्रस्त हैं नागरिक पुल पर आवागमन रोकने में जुटी एकौना पुलिस से स्थानीय राहगीर नाराज है बुधवार को पुलिस ईश्वरपुरा मार्ग पर भी आवागमन रोक दिया गया जिसका स्थानीय लोगों ने जब विरोध किया तो आगमन को शुरू कर दिया गया त्योहारों के मौसम में छात्रों की पढ़ाई लिखाई के साथ बाजार आने जाने वाले लोग भी परेशान रहते हैं। पिड़रा पुल पर लगातार खतरा बना हुआ है कटान से बचाव कार्य मे धन का खूब बंदरबाट भी मचा हुआ है।