-✍️उमानाथ यादव

🟥रायबरेली  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिले के डलमऊ बहादुर पुर घाट लालपुर गंगा शो सहित गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर दक्षिण वाहिनी गंगा में लाखों श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाई और मोक्ष तथा सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए घाट पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा इसके अलावा एसडीएम पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
सोमवार को आधी रात के बाद पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ।भक्तों के हर हर गंगे के जयकारों से घाट गुंजायमान रहा। लोगों ने स्नान दान कर मंदिरों में जलाभिषेक किया। सावन मास में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए तमाम कांवरियों ने गंगा जल भरा। जिसे कांवरिये विभिन्न मंदिरों में इसी जल को भगवान शंकर पर चढ़ाकर मनौती की कामना करते हैं। गोकना घाट पर अमेठी, गौरीगंज, जायस, सलोन, फुरसत गंज, डीह, परसदे पुर, नसीराबाद, जगतपुर, रोहनिया समेत आस पास से लोग स्नान के लिए पहुंचे और पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की। और तीर्थ पुरोहितों को दान दक्षिणा दिया। गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति की ओर से गुरुपूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने दान दक्षिणा देकर गुरुओं का नमन किया। इससे पूर्व समिति द्वारा घाटों व मंदिरों की साफ सफाई की गई। समिति के महासचिव पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर वैदिक मंत्रोचार से भगवान गुरुदेव की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके पहले गुरु पूर्णिमा के पूर्वसंध्या पर प्रवास पर आए श्रद्धालुओं ने समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती एवं दीपदान में भाग लिया। तथा अपने परिवार के कल्याण की कामना की। रात्रि दो बजे से शुरु हुए स्नान में यहां तीन लाख से अधिक लोगों ने गंगा स्नान किया। समिति द्वारा लाउडस्पीकर से गहरे जल में स्नान न करने, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने की अपील लगातार बार-बार की जाती रही। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र गौतम दल बल के साथ डटे रहे। किसी भी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना नहीं हुई। उपस्थित लोगों ने मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने ,वृक्षारोपण करने, जल संरक्षण करने का संकल्प लिया। इस अवसर राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्रीय लेखपाल हनुमंत प्रसाद, योगेश मिश्रा,अर्पित कुमार, राजेंद्र प्रसाद दुबे,जगदीश प्रसाद अमित निषाद, रविंद्र निषाद, आदित्य निषाद , अंदनादेवी ,अर्चना देवी, सुनील सैनी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।