✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर विकासखंड के भभौली ग्राम सभा मे कोटे की दुकान के चयन को लेकर के कई दिनों से पेंच फंसा हुआ है मामला कई बार टलने के बाद अब चयन प्रक्रिया के बदलाव के पक्ष में लोग आगे आए हैं और बुधवार को जिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी को पत्रक देखकर चयन प्रक्रिया में बदलाव की मांग की है। पत्र में कहा है कि दुकान आवंटन के पक्ष में हाथ उठाने की प्रक्रिया होना है यदि हाथ उठाने वाली प्रक्रिया संपन्न हुई तो ग्राम सभा में अशांति और मारपीट की स्थिति बन सकती है इसलिए राशन की दुकान के चयन हेतु प्रतिभागी के बीच आम लोगों का गुप्त रूप से मतदान कराकर राशन की दुकान का चयन कराया जाए जिससे पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके। पत्रक देने वालों में शैलेंद्र पांडे राम नगीना रामायण जितेंद्र यादव रामनिवास यादव शेषनाथ निषाद हितेश निषाद आदि शामिल रहे।