✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🔴बस्ती,बनकटी……आजादी के 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की हर तरफ धूम ही धूम है।बृहस्पतिवार को(G.G.M) गौरव ज्ञान मंदिर व (H.R.U) हरिराम उपाध्याय विद्यालय के बच्चों में झंडा वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ।इसके बाद प्रबंधक हरिराम व डायरेक्टर प्रमोद उपाध्याय ने आजादी की लड़ाई के विषय में बच्चों को बारीकी से बताया और छात्रों को वीर सपूतों की बलिदान की गाथा बताने के साथ ही साथ किस तरह देश की गुलामी से मुक्ति मिली। स्वतंत्रता दिवस का पर्व हमें याद दिलाता है कि कितने बलिदान के बाद देश आजाद हुआ, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संकल्पों को पूरा करना हम सबका एक लक्ष्य होना चाहिए। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा उठाकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाला गया। बच्चों के इस तिरंगा यात्रा को लोगों ने खूब तारीफ की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक व संचालक और सभी शिक्षक मौजूद रहे।