वाराणसी/-आदर्श माडल ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगापट्टी में सचिवालय के पास गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर ग्राम पंचायत के युवाओं को नेट,बालीबाल और टी शर्ट देकर सत्य के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया।ग्राम पंचायत जगापट्टी के युवा सोच के युवा ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने बच्चों को सत्य के रास्ते पर ले चलने के लिए खेल का माध्यम बनाया है।बच्चे खेल के माध्यम से सही रास्ते पर चलकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।इसी के तहत ग्राम पंचायत में युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ते हुए उनके मनोबल को ऊंचा करने के लिए नेट,बालीबाल,बैट,गेंद के साथ नये लुक का टी-शर्ट देकर सम्मानित करते हुए खेल को खेल की भावना के साथ खेलने का संकल्प दिलाया।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल, एएनएम सुनीता कुमारी,प्रीतेश त्रिपाठी,आशीष सरोज,सतीश सरोज, विनोद माली,बृजेश कुमार,अमित कुमार,गिरजा सोनकर,किशन कुमार,साधु,दीपक,अरुण कुमार,लाला प्रसाद,गोलू,कल्लू सोनकर,अनिल कुमार गौड़ सहित तमाम युवा साथी मौजूद थे।फोटो*