पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार के मौन का जवाब अब मौन व्रत से देंगे कर्मचारी– रूपेश

केंद्र द्वारा बढ़ाया गया 4% महंगाई भत्ता और बोनस अक्टूबर के वेतन में ही दे राज्य सरकार– मदनमुरारी शुक्ल

21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर एक साथ मौन व्रत धारण करेंगे कर्मचारी– श्यामनारायण शुक्ल

⭕अवधेश पाण्डेय (जिला प्रतिनिधि) न्यू समाचार प्लस गोरखपुर

🛑गोरखपुर- 19 अक्टूबर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 21 अक्टूबर दिन शनिवार को सभी राज्य कर्मचारी टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के सम्मुख मौन व्रत पर बैठेंगे यह जानकारी परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह उपाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला नानेश्वर दुबे अशोक पांडेय आदि कर्मचारी नेताओं ने आज एक साझा बयान जारी कर दिया।

 

अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि विगत कई वर्षों से कर्मचारी धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं लेकिन यह सरकार पुरानी पेंशन पर मौन धारण की है, उसी के प्रति उत्तर में पूरे प्रदेश में समस्त राज्य कर्मचारी दिनांक 21 अक्टूबर को गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन रहकर सरकार का विरोध करेंगे ।

अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का 4%महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है हम अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से यह अनुरोध करते हैं की दशहरा और दीपावली त्यौहार को देखते हुए अपने प्रदेश के समस्त कर्मचारीयो शिक्षको के अक्टूबर महीने के वेतन में ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और बोनस देने का कार्य करें।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह और श्याम नारायण शुक्ला ने कहा की हम सभी महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलकर 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर राज्य कर्मचारी एक साथ मौन व्रत रहकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे ।