✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥*रुद्रपुर देवरिया*। महाशिवरात्रि के पर्व पर हर साल की भांति इस साल भी दुग्धेश्वर मन्दिर से गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव की भव्य बारात निकली बारात में रथों पर भगवान शिव के साथ इस बार शिव पार्वती की सुंदर झांकी श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रही बारात में सैकड़ों युवा हाथों में भगवा झंडा लिए तुरही सिंघा,ढोल ताशा व बैंड बाजे के बीच नाचते झूमते दिखे और अबीर गुलाल उड़ाकर भगवान शंकर के

 

जयकारे लगाए। लोगों ने बारात का अबीर गुलाल उड़ा करके स्वागत किया और झांकी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त की
मन्दिर से निकली बारात नगर के खजुहा चौराहा, इमामबाड़ा चौराहा, बस स्टेशन चौराहा, पुरानी बाजार, पुन्नी साहू चौराहा, जामुन चौराहा, होते हुए श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा।
जहां देर शाम भगवान शिव और पार्वती का विवाह भी संपन्न हुआ हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं भगवान की आरती में सम्मिलित हो जयकारे लगाएं। शिव बारात के आयोजक राजेश गुप्ता बबलू, राजेश गुप्ता ,आदि लोग बारात में उपस्थित रहे।