✍️अविनाश जायसवाल 9918214226

🛑सन्तकबीर नगर/पौली
गांव की समस्या के निराकरण के विकासखंड पौली के ग्राम पंचायत कोहलवा और रानीपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल मे ग्रामीणो ने आवास ,वृद्धा पेंशन ,राशन कार्ड ,नाली निर्माण मनरेगा मजदूरी, किसान सम्मान निधि सहित तमाम समस्याओं से मौजूद अधिकारियों से अवगत कराया। जिसका निस्तारण मौके पर ही कराने का प्रयास किया गया ।इस चौपाल में कुल 32 मामले आये । जिसमें गांव निवासनी दुर्गावाती ने विधवा पेशन, मुटुरा देवी ,रामसमुझ, सीताराम राजकुमार ने एक मत से बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी नहीं आते गांव में जल निकासी की समस्या रहती है

पौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत रानीपुर् में चौपाल में पहुंचे दलसिंगार यादव ने गांव में लगी चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों को चौपाल संबंधी जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस ग्राम पंचायत में कुल 22 मामले आये जिसमें से 12 लोगों के मामले का निस्तारण कराया गया शेष के लिए सुझाव दिए। चौपाल मे मौजूद लोगो को बताया गया कि जिन किसानो काम केवाइसी नही हुआ है। वह 27 जुलाई तक अवश्य करा ले । इस मौके पर एडीओ पन्चायत दल सिगार यादव,अम्बरिश पटेल, अखिलेश चौहान, अलाउद्दीन, राकेश कन्नौजिया, चन्द्रशेखर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे