🟥विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟠*रुद्रपुर देवरिया* बुधवार को सायंकाल मझने पुल के मोड़ पर सवारियों से भरी जीप के गहरे खाई में पलटने से शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक 30 वर्षीय महिला और 4 वर्षीय बालक की घटना स्थल ही मौत हो गई अनियंत्रित जीप सड़क से 20 फीट नीचे गहरे गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई। संयोग रहा कि जीप में चार पांच लोग ही सवार थे जीप पलटने के फौरन बाद मौके से चालक फरार हो गया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी पंचम लाल, इंस्पेक्टर उमेश कुमार बाजपेई ,और कस्बा इंचार्ज केशव राम मौर्या पुलिस बल के साथ पहुचकर जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला और तत्काल रुद्रपुर सीएचसी पहुंचाया जहा महिला और और बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया पुलिस ने मृतकों को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सायंकाल 6 बजे के करीब पचलड़ी डीह से सवारी ढोने वाली जीप रुद्रपुर के लिए सवारी लेकर निकली थी और जीप अभी मझने पुल पर चढ़ पाती की उससे पहले अंधे मोड़ पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे पलटकर गहरे खाई में गिर गई। जिसमें मीना देवी पत्नी कालेनंदर उम्र 30 वर्ष निवासी बिशुनपुर बगही थाना एकौना तथा आदित्य पुत्र रामप्रवेश उम्र 6 वर्ष निवासी भिटहा कौड़ीराम की दर्दनाक मौत हो गयी। दो अन्य के घायल होने की सूचना है। महिला और उसके साथी रुद्रपुर कस्बे के टेढ़ा स्थान में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे तत्काल पुलिस की मदद मिलने से वाहन में मृतक मीना देवी के गोद में बैठी 6 महीने का बच्ची जीवित और सुरक्षित निकल गयी । घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे जहां रोने चिल्लाने से माहौल गमगीन हो गया क्षेत्राधिकारी पंचम लाल बताया कि तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस बचाव कार्य में जुट गई हो सभी को अस्पताल भिजवाया गया।