अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के  लगभग बैजुडीहा,बेलवा सहित दो दर्जन गांव में गुरुवार को  नवक्रांति सेवा संस्थान के संस्थापक अम्बरीष यादव के नेतृत्व में जाकर विधवा,निराश्रित महिलाओं,असहाय परिवार को दीपावली के पर्व का सामान देकर उनके साथ दिवाली मनाया गया  ।नव क्रांति सेवा संस्थान के संस्थापक  अम्बरीष यादव ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य सेवा मात्र है ।सभी लोग अपने अपने घरों में दिवाली मना रहे हैं ।लेकिन असहाय और गरीब माताओं के साथ दिवाली मनाने का जो सुकून है।उसका कोई जवाब नहीं है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था की टीम के सदस्य द्वारा जगह-जगह जाकर विधवा महिलाओं और असहाय लोगों को सामान देकर उनके साथ दिवाली मनाया गया है।
उक्त अवसर पर जितेंद्र यादव, नरेंद्र गौड़, आयुष कुमार ,दीपक कुमार, कल्पेश यादव,भरत क्रांतिकारी, अमन शर्मा, अरविंद यादव,विशाल कुमार,विपिन यादव,विवेक पाठक, संदीप गौड़,अनिल यादव,फिरोज खान,रंजीत कुमार,रवि सैनी, डॉ जय कुमार, एवं नव क्रान्ति के कार्यकर्ता जगह जगह लोगों के बीच जाकर दिवाली मनाने का काम किए।