🟠उमानाथ यादव।

🟥रायबरेली पुलिस विभाग आम जनता के लिए बदनाम रहता है लेकिन कभी-कभी पुलिस विभाग गरीबों की मदद के लिए आगे आकर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा मददगार भी बन जाती है इसी कड़ी में जनपद की डलमऊ कोतवाली पुलिस द्वारा विगत दिनों डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के जहांगीराबाद मोहद्दीनपुर में कन्हैया लाल पासी के घर में बिजली के तारों की चिंगारी से आग लग गई थी जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया जबकि अग्नि पीड़ित कंधई पासी की बेटी लक्ष्मी की शादी 16 दिसंबर को है इसी को लेकर गरीब कंधई पासी की परेशानी लगातार बढ़ती चली जा रही थी की तब कैसे अपनी बेटी लक्ष्मी पर हाथ पीले कर पाएंगे लेकिन कानून व्यवस्था के साथ-साथ यह खाकी वर्दी वाले गरीबों की मदद के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं जैसे ही मामले की जानकारी डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी को हुई तो उनसे इस गरीब बेटी की शादी में मदद करने को अपने स्टाफ के 80 पुलिसकर्मियों से मिलकर गरीब कंधाई पासी की मदद करने का भरोसा दिया था आज बुधवार की शाम 4:00 बजे कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी अपने दल बल के साथ एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामखेलावन तिवारी के साथ अग्नि पीड़ित के घर जाकर ₹51000 की सहायता राशि के साथ सिंगार सामग्री एवं एक साड़ी देकर अग्नि पीड़ित की बेटी लक्ष्मी की शादी के लिए मदद किया और भरोसा दिया कि आगे भी और भी सहायता राशि दिया जाएगा। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी के साथ चौकी इंचार्ज मुराई बाग मान सिंह यादव एसआई अर्चना यादव सहित अन्य तमाम पुलिसकर्मी मौके पर उपस्थित थे