*बार संघ द्वारा कोर्ट बहिष्कार से आम जनता को हो रही है परेशानी*

*तहसील कार्यालय में अनियमितता को लेकर चल रही है अधिवक्ताओं की हड़ताल*

✍️विनय गुप्ता की रिपोर्ट
🔴रुद्रपुर देवरिया। तहसील बार एशोसिएशन एवं तहसील प्रशासन के बीच गतिरोध जारी है बार एशोसिएशन द्वारा मंगलवार को भी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट का कार्य बहिष्कार किया गया। कोर्ट बहिष्कार के चलते दूर दराज से आने वाले किसानों एवं नागरिकों और फरियादियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। मंगलवार को कोतवाली थाने पर आये तहसीलदार अभय राज से गतिरोध के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि कार्य बहिष्कार से आम जनता को परेशानी हो रही हैं गतिरोध को समाप्त करने के लिए हमने वार्ता के लिए बार एशोसिएशन को दो बार प्रस्ताव भेजा था और मंगलवार आज 12:30 बजे वार्ता की पेशकश की गई थी लेकिन मौके पर अधिवक्ता गण उपस्थित नहीं हो सके जिससे वार्ता नहीं हो सकी।
तहसीलदार अभय राज ने बताया कि तहसील प्रशासन और अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया के मजबूत कड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से सभी अधिवक्ता गण के साथ समान रूप से व्यवहार किया जाता है। अगर किसी बात को लेकर मन मे कोई बात है तो वार्ता कर उसको दूर किया जा सकता है। तहसील प्रशासन आम जनता की समस्याओं को लेकर त्वरित कार्यो में जुटी रहती हैं। बहिष्कार को लेकर तहसील बार संघ के महामंत्री धीरज कुमार सिंह ने कहा की आर के दफ्तर और कार्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट का 4 जुलाई तक बहिष्कार किया गया था जो जारी रहेगा।