🟥मिर्जापुर चुनार: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मिर्ज़ापुर में एम०एस-सी० गणित वर्ग के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से भौतिक विज्ञान व्याख्यान कक्ष में किया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एन. डोंगरे ने माँ सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर माल्यापन एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। एम०एस-सी० द्वितीय वर्ष के छात्र कीर्तिमान उपाध्याय ने सनातन विधि से संस्कृत में सरस्वती पूजन कराया। तत्पश्चात पुष्पा, प्रियंका, पूजा गुप्ता एवं पूजा पाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। सभी शिक्षकों का छात्र-छात्राओं ने चंदन कुमकुम और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकों ने केक काटा। विभाग प्रभारी डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं के तरफ से प्रचार्य सर को स्मृति चिन्ह भेंट में दिया। छात्र-छात्राओं ने सभी उपस्थित शिक्षकों को उपहार भेंट किये। कार्यक्रम में अनेक छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्राचार्य सर ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके सिखाये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। विभाग प्रभारी ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सुखी जीवन के लिए ज्ञान और विज्ञान बहुत ही जरूरी है। गणित विभाग के सह-प्रभारी डॉ. गुरु प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं सफल जीवन के लिए शिक्षक के महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन तान्या श्रीवास्तव एवं राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं भारी संख्या के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।