🟥अमेठी ,* आगामी 24 जनवरी को उ0प्र0 दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस मनाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार 24 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाना है, उन्होंने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह की थीम पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर कराए जाने वाले कार्यक्रमों में वंदे मातरम का गायन एवं पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन आदि को भी सम्मिलित किया जाए, कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश व जनपद के गौरवशाली इतिहास चौरी चौरा की घटना तथा स्वतंत्रता संग्राम में जनपद के योगदान, शहीद स्मारकों एवं स्थलों पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए, कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश एवं जनपद के शहीद स्मारकों/पर्यटन स्थलों पर आधारित ऑनलाइन फोटोग्राफी तथा पेंटिंग प्रतियोगिताएं किशोर एवं युवा वर्ग की भागीदारी से आयोजित कराई जाए, एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत अनेक शिल्पी/कर्मकार कार्य करते हैं ऐसे शिल्पियों की कला का प्रदर्शन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तथा यूपी के स्टार्टअप आधारित प्रदर्शनियों का आयोजन प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर किया जाए, उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में कलाकार/शिल्पकार/किसान/मजदूर/महिलाएं/युवा तथा सभी क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर विभाग अभी से तैयारियां पूरी कर ले मतदाता दिवस पर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी प्रतियोगितायें, वाद विवाद प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में भी ऑनलाइन/वर्चुवल प्रतियोगिता का आयोजन हो जिससे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके उन्होने कहा कि अधिकारी अपने विभागों/कार्यालयों में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी शपथ ग्रहण एवं जागरूकता से सम्बन्धित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराते हुए वीडियो/फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें। उन्होने कहा कि सभी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव के दृष्टिगत कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन भी सुनिश्चित किया जाय। युवा कल्याण अधिकारी व क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर युवक मंगल दल एवं खिलाड़ियों के द्वारा खेल का आयोजन सुनिश्चित करें। दिव्यांग आइकान (पी0डब्लू0डी0) से मतदाता जागरूकता एवं अधिक से अधिक लोगो के द्वारा मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने से सम्बन्धित संदेश एवं गीत को भी सोशल मीडिया, फेसबुक पर शेयर किया जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्चुअल माध्यम से छात्र छात्राओ का प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हे सम्मानित किया जाय। उन्होने कहा कि कार्यक्रमो को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता तथा कोविड के दिशा निर्देशो का पालन करते हुये आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुये कार्यक्रम आयोजित किये जाये। जिलाधिकारी ने 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस मनायें जाने के सम्बन्ध में कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुये गतवर्ष की भाति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह को सुव्यवस्थित एवं सादगी के साथ मनाया जाय। उन्होने कहा कि 26 जनवरी 2022 को प्रातः 8ः30 बजे सरकारी भवनो पर झण्डा फहराया जायेगा। तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प के सम्रण राष्ट्रगान के गायन की व्यवस्था अपने-अपने कार्यालयों में किया जायेगा। शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रध्वज प्रातः 10 बजे फहराया जायेगा तथा राष्ट्रीय अखण्डता धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाय। समस्त शिक्षण संस्थाओं में कोविड-19 के बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुये ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जाय जिसमें राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। ध्वजारोहण कार्यक्रम बाद पुलिस पेरड तथा परेड की सलामी का आयोजन किया जायेगा। परेड में जिले के स्ंवतंत्रता संग्राम सेनानियेां तथा सैन्य बल के कर्मियो की विधवाओं/अभिभावको को ससम्मान आमंत्रित किया जाय। दिन में शिक्षण संस्थाओं में खेलकूद खुले स्थान पर कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन कराते हुये सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के समय निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विषय सफाई अभियान चलाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को दिया, इसके साथ उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को समस्त सरकारी भवनों की सजावट एवं प्रकाशमान करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक आरके दिवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडेय, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।