जमालपुर में आन बान शान के साथ फहराया गया तिरंगा।

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर । 74 वें गणतंत्र दिवस पर जमालपुर में आन-बान व शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। रेलवे जेएसए में सीडब्ल्यूएम सुदर्शन विजय ने अधिकारी कर्मचारी यूनियन नेता व रेल स्कूल के बच्चों की उपस्थिति में तिरंगे को सलामी देते हुए कारखाना के उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कर्मवीर रेल कर्मियों के कारीगरी को भी सलाम किया। वही प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मंजू देवी ने बीडीओ नंदकिशोर, सीओ जयप्रकाश सहित प्रखंड के तमाम पदाधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ सुमन,ईस्ट कॉलोनी थाना में थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु, नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद पार्वती देवी, आदर्श थाना जमालपुर के सर्किल कार्यालय में इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शारदा, थाना में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, फरीदपुर ओपी प्रभारी राजनारायण अकेला, सफियासराय ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर,

 

 

 

आरपीएफ यार्ड पोस्ट जमालपुर में इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेप्ट, रेल थाना में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, कारखाना यार्ड पोस्ट आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र साव, पोस्ट ऑफिस मोर पर रेल इंजन कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव, पटेल चौक पर पूर्व पार्षद अमर शक्ति, दौलतपुर दुर्गा स्थान में अध्यक्ष लटोरी मंडल की उपस्थिति में सचिव राजेश रमन उर्फ राजू यादव,जुबली बेल चौक पर सर्वदलीय एकता मंच के सदस्य मजदूर नेता इंद्रदेव दास, वलीपुर में राजद नेता मोविन्द चांद, जमालपुर स्टूडियो समीप अखिल भारतीय मजदूर संगठित मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार, परहम पंचायत भवन में मुखिया प्रताप नारायण चौधरी, इंद्ररुख पश्चिमी पंचायत में मुखिया कल्पना देवी, अल्बर्ट रोड में लायंस क्लब के सचिव डॉ सुमन रजा, ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन कार्यालय में केंद्रीय सहायक सचिव अनिल कुमार मंडल, पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यालय में शाखा मंत्री विभाग चंद्र सिंह, वार्ड 27 में वार्ड पार्षद सुदेश मंडल, 28 में कर्मठ वार्ड पार्षद राकेश तिवारी के उपस्थिति में बुजुर्ग सतनारायण मंडल, भारत जन जागरण दल की ओर से कार्यालय मुंगेर रोड जमालपुर में जिला अध्यक्ष रवि कांत झा, तिरंगे को पर आते हुए सम्मान के साथ सलामी दी गई।
———————–