बलिया

*गढ़मलपुर सहुलाई में शिव बारात की झांकी*

*शिव के गण बने झांकी के आकर्षण का केंद्र*

*शरीर पर भस्म, गले में नरमुंडो की माला संग निकले बाराती, भक्त झूमने पर मजबूर*

श्रावण मास के अंतिम सोमवारी के अवसर पर सहुलेश्वर नाथ की पावन नगरी गढमलपुर सहुलाई में देवाधिदेव *भगवान शिव की भव्य बारात* निकाली गयी। सहुलाई में शिव बारात की झांकी में शिव – पार्वती राम-जानकी, राधा-कृष्ण, बजरंगबली, लक्ष्मण सहित ऋषि-मुनियों और राक्षस आदि का रूप धारण कर बच्चे आनंदित हृदय से रथ पर सवार थे। शिव बारात सुबह करीब 12 बजे सहुलेश्वर नाथ मन्दिर प्रांगण से निकली, जो विभिन्न देवालयों से होते हुए श्री नाथ इंटर कॉलेज के समीप ठाकुर जी मन्दिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। इसके उपरांत संभ्रांतजनों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान युवा समाजसेवी डॉ शैलेश सिंह, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, घूरा गुप्ता, मुन्ना राजभर, मनु चौरसिया, चंदन चौरसिया, आकाश तिवारी, सुनील शर्मा, बीरबहादुर राम, राजू ठाकुर, भुवाल गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए उप निरीक्षक रामाश्रय यादव, रवि प्रकाश यादव, शैलेश कुमार आदि तैनात रहे। वहीं देर शाम गढ़मलपुर में बैंड बाजा के साथ नाचते गाते निकली बारात में काफी संख्या में युवक शामिल रहे। बारात में विभिन्न प्रकार के बाजा, बैंड बाजा, डीजे, गोड़उ नृत्य के साथ हाथी घोड़े एवम उट तथा विभिन्न भेष भूषा पहनावे में शिव पार्वती के साथ कलाकार, भूत प्रेत के रूप में बारात की शोभा बढ़ा रहे थे, इस दौरान शिवभक्त नाचते-गाते और झूमते हुए अबीर गुलाल उड़ाते हुए आगे बढ़ रहे थे।सुरक्षा की दृष्टि से एसओ हरेंद्र यादव के निर्देशन में पुलिसकर्मी तैनात रहे।