✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥देवरिया। देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी के रतनपुरा घाट पर स्नान करते समय नदी में डूब रहे एक किशोर को बचाने के चक्कर में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह समेत एसपी एवं क्षेत्राधिकारी समेत प्रशासन की टीम बचाव एवं उपचार में जुट गई। बुधवार सांयकाल तरकुलवा थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव निवासी कुछ महिलाएं बच्चों के साथ छोटी गंडक नदी के किनारे गई थीं। इसी दौरान दिलशाद 15 स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया और चिल्लाने लगा। उसको बचाने के लिए गई आलिया पत्नी मजरह, आलिया पत्नी महबूब, टिंकू, सकीना, दिलशान की डूबने से मौत हो गई।आसपास के लोग वहां पहुंच गए और आनन-फानन में नदी में कूदकर डूब रही महिलाओं और युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीन महिला और दो युवकों की मौत हो चुकी थी। एक किशोरी को बाहर निकाला गया, जिसकी सांस चल रही है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में पचरुखिया कंचनपुर की रहने वाली आशिया पत्नी मजहर अंसारी और रामपुर अवस्थी गांव की रहने वाली आशिया खातून पत्नी महमूद, सकीना पत्नी सहाबुददीन के अलावा पचरुखिया गांव के रहने वाले टिंकू अंसारी, जीशान पुत्र अजीजुद्दीन शामिल है। घटना की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा दी गयी है।