✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥अमेठी कस्बे के प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित विद्यालय गंगा इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण मे 25 सितम्बर 2023 को ग्रीन डे का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास से किया गया, इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शरदेन्दु राय जी ने बच्चों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन मे पेड़ पौधों के लाभ भी बताये। इसके बाद बच्चों ने बृक्षरोपण कर यह संकल्प भी लिया कि वे अपने जन्मदिन के दिन एक पौधा जरूर लगाएंगे एवं बड़े होने तक उसकी रक्षा भी करेंगे। छोटे बच्चों ने भी इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया, बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम भी पेश किये। इसी क्रम मे विद्यालय के पिछले वर्ष कक्षा मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को डॉ सत्येन्द्र कुमार त्रिपाठी जी (उपाध्यक्ष) एवं श्रीमती स्नेहा राय जी (मुख्य संरक्षक) द्वारा सम्मानित भी किया गया प्रथम स्थान प्राप्त बच्चे क्रमशः हैँ – प्रतिभा सिंह, अहम शर्मा, अलाइना, गौरी गुप्ता, आलमीन, ओम चौरसिया, सायना, मुनाफ, फ़िज़ा, महक

द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चे क्रमशः हैँ – शारिक, नैना, अक्षिता सिंह, मानवी यादव, जीशान, सकलैन, ख़ुशी अग्रहरि, शिवम कसौधन, रहनुमा, उंजला
तृतीय स्थान प्राप्त बच्चे क्रमशः हैँ- अनिका सिंह, श्रेयांशी शर्मा, अर्षा, हुसैन, सोनाक्षी, शुशांत, सना,
इन सभी बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शरदेन्दु राय जी ने विद्यालय मे पढ़ रहे 3 बच्चों के पिता ताजुद्दीन (ताज) की नियतिवश असमय मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं अपने शिक्षकों के साथ घर जा कर उस परिवार को विश्वास दिलाया कि इस दुख की घड़ी मे विद्यालय परिवार आप के साथ है, और ये भी घोषणा की, कि ये तीनो बच्चे इस विद्यालय मे ज़ब तक भी पढ़ेंगे तब तक उन तीनो बच्चों के फीस एवं किताब का पूरा खर्चा जिम्मेदारी पूर्वक विद्यालय उठाएगा। इस फैसले के साथ ही विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती लीलावती राय जी ने कहा कि हम हर कदम सुख -दुख मे अपने विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों के साथ हैँ।