मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

वृन्दावन:- 1 दिन पूर्व मंदिर में दर्शन के दौरान गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर पुलिस ने श्रद्धालु को वापस कर दिया। खोया मोबाइल वापस पाकर श्रद्धालुओं की खुसी का ठिकाना न रहा। श्रद्धालुओं ने मुक्त कंठ से वृन्दावन पुलिस की प्रसंसा की
दरअसल दिल्ली निवासी श्रद्धालु अमित अपने मित्रगणों के साथ मंदिरों में दर्शनार्थ आये हुए थे। शाम करीब 7 बजे निधिवन मंदिर में दर्शन के दौरान उनका मोबाइल कहीं गुम हो गया ।
पेसे से फाइनेंस का काम देखने वाले श्रद्धालु को फोन गिरने का गम नही बल्कि उसके अंदर डाटा का मिसयूज होने की चिंता सता रही थी।
श्रद्धालुओं ने रंगजी पुलिस चौकी पहुंचकर पूरा मांजरा बताया । मामला समझ चौकी प्रभारी जतिनपाल, मुख्य आरक्षी अलकेश सिंह व प्रदीप कुमार के साथ रवाना हो लिए
सुबह पुलिस की कॉल से श्रद्धालु को सूचना मिली की उनका मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
मोबाइल मिलने की खुसी रंगजी पुलिस चौकी पर पहुंचे श्रद्धालुओं के चहरे पर देखते ही बन रही थी।
चौकी इंचार्ज जतिंपाल ने श्रद्धालुओं को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस कर दिया। इस बीच श्रद्धालुओं ने उनका आभार व्यक्त कर वृन्दावन पुलिस की भूरी भूरी प्रसंसा की और अपने गंतव्य को निकल गए।