*बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब गोरखपुर ने जीता*

🟥प्रतिनिधि रूद्रपुर (देवरिया) उपनगर के गोला वार्ड में रुद्रा सेवा समिति द्वारा आयोजित स्व0 चन्द्रशेखर ओझा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में महिला तथा पुरुष दोनों वर्गों के बीच कई रोमांचक खेल के दौरान गोरखपुर ने स्थानीय रुद्रपुर को पराजित कर मुकाबला जीत लिया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के बरिष्ठ नेता राजीव गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस पर कहा कि खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। खेल हमारे जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होते हैं। खेलों द्वारा मानव जीवन में सहभागिता तथा सहयोग की भावना का विकास होता है। आयोज सुधांशु मौली ओझा ने कहा कि बैडमिंटल का आयोजन मुख्यरूप से प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए किया गया था जो सफल रहा हैं। उन्होंने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों के प्रति आभार जताया । संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया । निर्णायक की भूमिका सोनू जायसवाल और अंकुल ने निभाई ।
इस अवसर पर दिलीप जायसवाल, सपा नेता लल्लन गुप्ता, धीरज रस्तोगी, विकास गौतम,बृजभूषण गुप्त,कमल अग्रवाल,निखिल गुप्ता राजेश गुप्ता,तेज प्रताप गुप्ता, रुद्रा सेवा समिति के सदस्य विपुल गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,सूरज चौरसिया,शिवानंद जयसवाल ,सौरभ मिश्रा,ओम प्रकाश गुप्ता,नंदलाल जायसवाल,माधव पटवा,विकास मोदनवाल, दीनानाथ गुप्ता,भीम वर्मा सचिन वर्मा,अभिषेक गांधी,सिद्धार्थ जयसवाल,विकेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।