डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड में मॉडल स्पोर्टिंग क्लब काली स्थान की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव महेश यादव ने किया। फुटबॉल टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव ने कहा कि खेल से हमें अनुशासन की सीख मिलने के साथ ही आपसी भाईचारा भी बढ़ती है। इसके साथ ही शरीर भी खेल से तंदरुस्त रहती है। इस टूर्नामेंट में कमलदह, पैसरा, मंगलटोला, बंगाली बांध करमु टोला, अमानत, करैली संथाली टोला, सतघरवा, मनकोठिया, खोपावर, बरमसिया, कछुआ, बिलोखर, घोड़ा खुर सहित 16 टीमों ने भाग ने भाग लिया। क्वार्टर फाइनल का मैच बंगाली बांध करमु टोला व कोठवा के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण व रोमांचक में कोठवा ने एक गोल से बंगाली बांध को पराजित करते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। मौके पर मॉडल स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान सुनील कोड़ा, उपकप्तान पंकज कुमार, अध्यक्ष कुमार छोटू, सचिव गणेश कुमार, समाजसेवी बटोरन कोड़ा, सिया कोड़ा, सुधीर साव, डॉ शशि कांत सुमन उपस्थित थे। जबकि निर्णायक मंडली में रामरक्षा यादव, रंजीत यादव, मनीष कुमार सहित अन्य शामिल थे।