🛑तिलोई -अमेठी। जनपद -अमेठी में प्रथम बार सम्पन्न होने जा रहे मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह की तैयारी को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलोई -अमेठी राम किशन कश्यप की अध्यक्षता में ब्लाक संसाधन केंद्र – तिलोई पर संगठनों के पदाधिकारियों एवं नोडल संकुल शिक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई।

जिसमें जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने एवं सहयोग देकर सफ़ल बनाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय

प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी ने बताया कि जनपद – अमेठी के लिए यह गौरव की बात है कि जनपद सृजन के पश्चात हम सबके विशेष प्रयास के फल स्वरूप जनपद – अमेठी में प्रथम बार मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न होने जा रही है।

जिसमें आप सबका सहयोग अपेक्षित है, जिससे भव्य व अभूतपूर्व मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न कराया जा सके। धीरेन्द्र सिंह बघेल – महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ- अमेठी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को सहयोग देने हेतु प्रेरित किया। राम किशन कश्यप ने सभी प्रधानाध्यापकों , नोडल शिक्षकों, एवं सभी संगठनों के पदाधिकारियों से उक्त प्रतियोगिता में सहयोग करने एवं प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील किया,

एवं व्यायाम शिक्षक ओंकार नाथ सिंह को सभी‌ टीमों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने हेतु निर्देश प्रदान किया।बैठक में संगठनों के अध्यक्ष सुनील सिंह, कामता प्रसाद दीक्षित, संतोष कुमार तिवारी,ए आर पी बृजेश कुमार सिंह, माधवेन्द्र प्रताप सिंह,नोडल संकुल शिक्षकों में शशि कुमारी सिंह, वीरेन्द्र कुमार,राम सिंह यादव,संतोष शुक्ला, अतुल श्रीवास्तव, जगन्नाथ प्रसाद, गोविन्द त्रिपाठी,पवन कुमार मिश्र, राकेश तिवारी, अखिलेश तिवारी एवं शुभम मिश्रा उपस्थित रहे।