रविन्द्र सिंहरायबरेली। अमर शहीद राना बेनी माधव सिंह की जन्म जयंती आज उनके पैतृक गांव शंकरपुर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शंकरपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में लगी उनकी प्रतिमा पर सुबह से ही पुष्पांजलि का कार्यक्रम शुरू हुआ ।जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा ने बताया की प्रत्येक वर्ष राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति रायबरेली में स्थित अस्वरोहि प्रतिमा पर भव्य कार्यक्रम करती है । इस मौके पर राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर के प्रबंधक और वरिष्ठ समाजसेवी हरचंद बहादुर सिंह ने कहा की जिस तरह राना बेनी माधव ने भी अपनी बहादुरी से कभी भी दुश्मनों को अपनी जमीन पर कदम रखने नहीं दिया । कांग्रेस कमेटी के प्रचार एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जयनारायण मिश्र ने राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि जनपद का सौभाग्य कि उसे राना बेनी माधव सिंह जैसा महावीर योद्धा मिला। जिसने अपनी बहादुरी और वीरता से दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे । उन्होंने कहा कि राणा बेनी माधव सिंह बहादुरी का सम्मान उनके सहयोगी ही नहीं बल्कि दुश्मन भी करते थे और राणा बेनी माधव की बहादुरी का हाल यह था कि दुश्मन फौज केवल यह जान लेती आ रहे हैं तो खुद ही मैदान छोड़कर भागने लगती थी। इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री अरुण त्रिपाठी सुरेंद्र मिश्र ओम प्रकाश त्रिपाठी मुन्ना मिश्रा, शिव नारायण सिंह, राघवेंद्र बहादुर सिंह, बुधन्द्र बहादुर सिंह, त्रिलोकी सिंह, सुधीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार ,क्रांतिवीर यादव, आलोक सिंह , मुन्ना वीरेन्द्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह मोहम्मद कयूम, राज किशोर वर्मा, आदि लोग सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।