✍️जगदम्बा जायसवाल की रिर्पोट

🟥 रेलवे लखनऊ मंडल स्थित गोरखपुर फरेंदा बृजमनगंज सिद्धार्थ नगर बढनी बलरामपुर होते हुए गोण्डा तक इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन के लिए सभी कार्य लगभग पूरा हो चका हैं।रेलवे विभाग गोरखपुर गोण्डा के बीच बिछाये गये हाई वोल्टेज तारों का निरिक्षण के लिए आज रविवार दोपहर 02:00 बजे केंद्रीय रेलवे के चीफ कमिश्नर आफ रेलवे(सीआरएस)सहित कई बडे बडे अधिकारियों एवं आला अफसरों द्वारा दौरा कर निरिक्षण किया जायेगा।बृजमनगंज स्टेशन मास्टर ने बताया कि गोण्डा रुट से होते हुए रेलवे के बडे अधिकारियों द्वारा रेल लाइन का निरिक्षण किया जायेगा।जिनका कार्यक्रम शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनंद नगर मे होगा।उनकी अंतिम मोहर के बाद इस रुट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौडने लगेगी।जिससे क्षेत्र के लोगों को लम्बी दूरी की यात्रा तय करने में आसानी होगी।खुशखबरी हैं कि इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन के साथ ही गोमती एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव संभवतः बृजमनगंज होगा।जो पिछले कोरोना काल से ठहराव बंद हैं।जिसके कारण यात्रियों को लम्बी दूरी सफर करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।स्टेशन मास्टर ने समाचार के माध्यम से यात्रियों एवं रेलवे क्रासिंग कर लोगों से निवेदन किया है कि रेलवे परिसर में कोई लोहे के छड,अथवा उपर हाथ कर छूने की कोशिश न करें क्योंकि इस नंगे तार मे 25000 वोल्टेज का हाईपावर करंट दौड़ रहा है।इससे दूरी बनाकर रहे रेलवे स्टेशन पर चारों तरफ खतरा का बोर्ड लगाया गया है जिससे यात्रा करने वाले सावधानी के साथ यात्रा करें।