विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*देवरिया* खिलाडियों को आगे बढाने के लिए सरकार अच्छा कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री की खेलो इंडिया से प्रेरणा लेते हुए खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। यह उद्बोधन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग जनपद देवरिया द्वारा आयोजित रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्टस स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद द्वारा व्यक्त किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज द्वारा बिजयी खिलाडियों को शुभकामना दिए। युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार द्वारा सभी का स्वागत करते हुए दो दिवसीय कार्यक्रम का संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी के के पाण्डेय द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा बेहतर सुविधायें प्रदान किया जा रहा है। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री निषाद द्वारा विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया।
सम्पन्न हुए खेल प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग की दौड प्रतियोगिता में प्रथम सौरभ यादव, द्वितीय रोहित भारती, तृतीय राजेश निषाद एवं बालिका वर्ग में प्रथम आंचल पासवान, द्वितीय काजल पासवान, तृतीय शान्ति कुमार, गोला क्षेपण में बालक वर्ग में प्रथम शिवम जायसवाल, द्वितीय वरुण प्रजापति, तृतीय सुनीय यादव, बालिका वर्ग में प्रथम किरण चौहान, अमृता द्वितीय एवं रोशनी भारद्वाज तृतीय स्थान प्राप्त की। लम्बित कूद में शिवम जायसवाल प्रथम, राजेश निषाद द्वितीय, नितेश तिवारी तृतीय बालक बर्ग में तथा बालिका वर्ग में प्रिया निषाद प्रथम, आंचल चौहान द्वितीय, तृतीय रितीका चौहान को पुरस्कृत किया गया। बालिबाल में विजेता टीम रुद्रपुर एवं उप बिजेता टीम देवरिया सदर बालक वर्ग में एवं बालिका बर्ग में देवरिया सदर विजेता तथा उप विजेता गौरी बाजार की टीम रही। कबड्डी मे बनकटा की टीम विजेता एवं गौरी बाजार की टीम उप विजेता बालक बर्ग में तथा बालिका बर्ग में गैारी बाजार विजेता एवं उप विजेता रामपुर कारखाना की टीम रही।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भगवान कानू, राजेश कुमार, रोशन कुमार, निखिल आनंद, वसुधा पाण्डेय, नीरज मिश्र, संन्तोष यादव, दीपक गुप्ता इत्यादि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। निर्धायक मंडल में शिवेन्द्र तिवारी, संजय तिवारी, नरेन्द्र मोहन सिंह, संजीव कुमार दूबे, सुदेश्वर गुप्ता, अंशु मणि, दुर्गेश चन्द्र शर्मा, गणेश यादव आदि थे। अन्य सहयोगी के रुप में उप क्रीडा अधिकारी रवी शर्मा, गिरीश सिंह, पवन कुमार, व्यास चतुर्वेदी अमित पाण्डेय, सतपाल यादव, शालिनी इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन पंकज शुक्ल द्वारा किया गया।