🟥सन्त कबीर नगर/धनघटा तहसील क्षेत्र में रबी की फसल की बुवाई शुरू हो गई है। लेकिन खाद बीज के लिये दर-दर भटक रहे हैं किसान, लेकिन उन्हें खाद भी नसीब नहीं हो रही है। समितियों पर भी खाद बीज नहीं मिल रही है।
बताते चलें कि धनघटा क्षेत्र में इन दिनों रबी की फसल की बुवाई शुरू हो गई है।साधन सहकारी समितियों पर आयी खाद किसानों को न मिलकर बिचौलियों के हाथ में चली गयी है। जिसके चलते किसानों खाद बीज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। घाटी समिति पर किसानों को मुल्य से अधिक मुल्य लेकर खाद दिया गया है।जिसकी शिकायत भाजपा लाल सहाब सिंह ने किया है। वही चौराहों और बाजारों में गुणवत्ता विहीन खाद बीज की बिक्री हो रही है। किसानों ने समितियों पर अविलंब खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग किया है।
✍️अभिनाष जायसवाल