🔴तिलोई अमेठी ब्रेकिंग न्यूज़
तहसील तिलोई के अंतर्गत आने वाले कृषि इकाई पकरगांव पूरे लंगड़ा में पिछले कई सालों से कुंडली मारे बैठे हैं संतोष कुमार तिवारी जो कि अपने ही ग्राम सभा में पिछले कई सालों तैनात हैं जिनके चलते गरीब किसानों को नहीं मिल पाता है खाद व उर्वरक

पूरा मामला पकडरगांव कृषि इकाई का बताया जा रहा है जहां पर आए दिन जो है किसान खाद की समस्या से जूझ रहे हैं जहां एक तरफ भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसानों को उर्वरक में भारी छूट मिलेगी वहीं पर उर्वरक में छूट तो नहीं मिली है लेकिन किसान इस समस्या से काफी परेशान है जब किस कृषि इकाइयों पर खाद के लिए जाते हैं तो वहां पर जो

तैनात है संतोष कुमार तिवारी सचिव यह अपनी ही ग्राम सभा में पिछले कई सालों से तैनात हैं जिनकी दबंगई के चलते गरीब और छोटे किसानों को खाद्य उर्वरक नहीं मिल पाता है वहीं अगर बात करें बड़े जमीदारों की तो इन्हें भारी संख्या में खाद उपलब्ध करा दिया जाता वहीं अपने रिश्तेदारों और नातेदारों को भी खाद भेजवा दिया जाता है और ट्रैक्टर ट्राली में लगाकर भेज दिया

जाता है अगर बात करें कृषि इकाई की तो यहां पर खाद तो आती है ट्रैकों द्वारा लेकिन रातों-रात सूत्र के मुताबिक खाद गायब हो जाती है आखिर खाद जाती कहां है अगर छोटे किसान खाद के लिए जाते हैं वापस करके कई बहाने बाजी करके लौटा दिया जाता है कभी आधार कार्ड से दिया जाता है कभी उनको कहा जाता है कि आपको खतौनी लाना है उसके बाद कल दूसरा नियम बदल दिया जाता है इस प्रकार छोटे किसानों को खाद नहीं मिल पाती वही बड़े-बड़े किसानों और भूमाफियाओं को बहुत

सारी मात्रा में खाद दे दिया जाता है जिसके चलते किसानों की खाद नहीं मिल पानी के कारण किसान बुवाई करने में असमर्थ है।