दो दिनों के अंदर कालाबाजारी पर लगाए रोक

खाद दुकान पर करें छापेमारी, गलत पाए जाने पर करें एफआईआर

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। जिले में किसानों को खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी की सूचना पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि किसानों को सही मूल्य एवं सहज उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
उल्लेखनीय है कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि खाद के थोक एवं डीलरों द्वारा खाद के कृत्रिम संकट उत्पन्न कर अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री की जा रही है। इससे जिले के किसान खाद की किल्ल्त

 

एवं कालाबाजारी को लेकर काफी परेशान हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दो दिनों के अंदर स्थिति में सुधार लाएं। उन्हें निर्देश दिया गया कि जिला कृषि पदाधिकारी, खाद के थोक विक्रेताओं एवं प्रखंड स्तर पर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निर्देश दें। सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारियों अपने अपने प्रखंड अंतर्गत सभी डीलरों के साथ बैठक करेंगे एवं स्वयं अपने पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण में किसानों

 

के बीच खाद का निर्धारित मूल्य पर वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। सघन अभियान चला कर जहां- जहां शिकायतें प्राप्त हो रही है संबंधित खाद विक्रेताओं के यहां छापेमारी कराएं तथा सही पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि सम्मत सख्त कार्रवाई करें। जिलापदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को प्रति दिन संध्या में खाद वितरण से संबंधित प्रतिवेदन उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध है।