🟥रिपोर्ट नरेश सैनी

🛑मथुरा । नवरात्र तथा दशहरा पर्व के दृष्टिगत जिला अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सहायक आयुक्त डॉक्टर गौरी शंकर के निर्देशन में पुलिस बल के साथ nh2 स्थित अकबरपुर पर संचालित डेयरी यूनिट पर छापा मार कार्रवाई की गई।

डेयरी संचालक मौके पर दूध संग्रह का लाइसेंस नहीं दिखा सके संदेह होने पर डेयरी यूनिट में संग्रहित दूध तथा मध्य प्रदेश से आपूर्ति किए जा रहे दुग्ध टैंकर से जांच हेतु चार दूध के सैंपल संग्रहित किए गए ।

साथ ही लगभग 500 लीटर दूषित दूध को मौके पर नष्ट कराते हुए संचालक को स्वच्छ वातावरण में दूध के संग्रह करने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा चौमुहा कस्बा में मुखिया जी प्रोविजन स्टोर तथा गिर्राज प्रोविजन स्टोर का निरीक्षण करने के उपरांत एक एक नमुना कुट्टू आटा का संग्रहित किया गया।

कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी तथा गजराज सिंह अरुण कुमार भारत सिंह धर्मेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ताराचंद खाद्य सहायक उपस्थित रहे थे ।