🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। उप जिलाधिकारी रुद्रपुर के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने रुद्रपुर में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर,पांच मिठाई की दुकानों से नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। दोपहर खाद्य विभाग की छापेमारी से बाजारों में हड़कंप मच गया, धड़ाधड़ किराना और मिठाई की दुकानों के शटर गिर गए। नायब तहसीलदार अनिल तिवारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी के साथ बस स्टेशन स्थित संगम स्वीट से कलाकंद मिठाई का नमूना लिया, तत्पश्चात खाद विभाग की टीम जामुन चौराहा स्थित माखन भोग की दुकान पर छापेमारी की जहां दुकान मालिक आशीष मोदनवाल से मिल्क केक मिठाई का नमूना लिया, विभाग की टीम ने पूछताछ के पश्चात, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पास मिठाई की दुकान से नमूना लिया तथा कई दुकानों से खराब मिठाइयों को खाद विभाग की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया की पांच दुकानों से नमूना इकट्ठा करके जांच के लिए भेज दिया गया है। खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा आगे भी कार्रवाई की जाएगी। टीम में संदीप कुमार श्रीवास्तव, रंजन श्रीवास्तव, मनीष मल्ल, सुरेश कुमार, मौजूद रहे।