🟥सत्येंद्र यादव

🟠मथुरा – गोवर्धन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस को शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ गौरीशंकर ने पुलिस बल के साथ गोवर्धन के दानघाटी मंदिर के आसपास तथा जतीपुरा क्षेत्र में दर्जनों खादय प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई। कारवाई की भनक लगते ही दानघाटी मंदिर के आसपास खाद्य प्रतिष्ठानों के स्वामी शटर गिरा कर भाग गए टीम द्वारा जतीपुरा क्षेत्र से अलग-अलग खादय प्रतिष्ठानों से बर्फी तथा पेडा के 4 सैंपल जांच हेतु संग्रहित किए गए । सभी नमूनों को जान से ते प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।सभी व्यापारी बंधुओं को अवगत कराया गया है कि वे दूषित खाद्य सामग्री का विक्रय ना करें केवल गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थों का ही विक्रय करें साथ ही निर्मित खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें जिससे खाद्य दूषित ना हो पाए ।कार्यवाही के दौरान टीम में थाना गोवर्धन पुलिस बल एवं देवराज सिंह ,गजराज सिंह ,मुकेश कुमार ,दलवीर सिंह ,अरुण कुमार खादय सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।