🔴मुरादाबाद – जम्मू से लखनऊ जा रहे आईआरपीडबल्यूसी के केंद्रीय सदस्य करुणेश पांडेय ने मुरादाबाद जंक्शन पर संचालित खाद्य स्टालों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान ललिता देवी के नाम से संचालित स्टाल पर खराब पेटीज देख वह भड़क उठे ।

उन्होने तत्काल जसीजेआई जेके ठाकुर को प्रकरण से अवगत कराया जिसके बाद स्टाॅॅल संचालक पर जुर्माना लगाया गया है। श्री पांडेय ने कहा की रेल मंत्रालय भारत सरकार सभी यात्रियों को बेहतर सुविधा व खाद्य पदार्थ देने के लिए संकल्पित है लेकिन कुछ लोग इसपर पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं,

इसे लोगों पर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जानी चाहिए ताकि भविष्य में अमजनमानस के साथ ऐसी घटना की पुनावृती ना हो। उन्होंने लोगों से अपील की जहां भी सामानों का अधिक मूल्य लिया जाए या खराब गुणवत्ता वाली सामग्री मिले तत्काल रेल मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट या टोल फ्री पर इसकी सूचना दें ।