🟥अविनाश जायसवाल 9918214226
खबर का असर

🟠सन्त कबीर नगर/धनघटा थाना क्षेत्र के कई नामचीन ठिकानों पर बुधवार को पुलिस के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त रूप से छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कारोबारी टीम के हाथ नहीं लगे लेकिन मौके पर भारी मात्रा में निर्मित शराब बनाने के उपकरण, शराब बनाने में उपयोग होने वाला सामान बरामद हुआ है।

विदित हो कि दियारा क्षेत्र के हर-जगह कच्ची शराब तैयार कर उसको क्षेत्र के तमाम गावो में पहुंचाया जाता है। इसी प्रकार क्षेत्र के सिरसी घोराग गांव भी के उत्पादन के लिए नामी शुमार है अपरान्त सर्वप्रथम पहुंचे और पूरी तरह छापेमारी की और बनाने के तमाम उपकरण भी टीम ने बरामद किया। उसके बाद दो कारोबारी मौके से हो फरार हो गए। उसके बाद लगातार कई घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान जगह-जगह रेत के नीचे प्लास्टिक की यहाँ-वहाँ पनियों में भरकर छिपाई कई करीब 25 सौ कुन्तल अनिर्मित शरार को मौके पर ही नष्ट कर दिया। सरयू के किनारे

पहुंचे जहां पर भारी मात्रा में टीम ने तैयार कच्ची शराब भी मौके पर रेत के नीचे छिपाकर रखी हुई बरामद किया है। मौके पर धधक रही कई भाट्टीया भी मौके पर नष्ट किया और भारी मात्रा में शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरणों सहित जैसे नौसादर आदि सामान भी छापेमारी मे टीम ने बरामद किया है। इस दौरान डीएम-एसपी के साथ एसडीएम रविन्द्र कुमार,सीओ दिपंशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह, चौकी प्रभारी विडहर धर्मेन्द्र यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे