प्रशासन के मिली भगत से खनन माफिया हो रहे मालामाल

🛑सहजनवा/गोरखपुर
क्षेत्र पाली

सहजनवा तहसील क्षेत्र के बोकटा बरवार बंधे को खनन माफियाओं से काट कर कई जगहों पर रास्ता बना लिया है । वही विभाग के जिम्मेदार नींद फरमा रहे है । देखा जाय तो स्थानीय प्रशासन और खनन माफियो में गठजोड़ चल रहा है । जिससे निर्भीक होकर अवैध खनन माफिया बंधे को काटने में गरेज नही कर रहे है । वही सिंचाई विभाग ने बंधे की मरमम्त में करोड़ो की लागत खर्च कर मजबूती दिया था । लेकिन खनन माफिया सिंचाई विभाग के जिम्मेदारो को खुली चुनौती देकर बंधे को क्षति पहुचाया है । सूत्रों की माने तो स्थानीय प्रशासन और खनन माफिया का गठजोड़ इतना मजबूत है कि शाम होते ही इनकी गाड़िया फर्राटे भरने लगती है । वह सब स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में होता है । जिसका आये दिन इसी रास्ते से आना जाना भी लगा रहता है । सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी में बंधे के कटान से अनभिज्ञ हो रहे है । और जांच करा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे है ।
इस बाबत अधिशासी अधिशासी अभियंता रूपेश कुमार खरे ने कहा कि यदि बंधा काट कर क्षति पहुचाई गयी है तो जांच कराकर खनन माफियो पर केस दर्ज कराया जायेगा ।