🟥अमरोहा आदमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओगपुरा में आवारा पशुओं को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन गांव में आवारा पशुओं के झुंड नजर आ रहे है जो किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश के सभी गांवों के पशु पकड़ने को कहा था परंतु खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान कान पर जूं नहीं रेंग रही है आवारा पशुओं को आश्रय देने की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान को दे रखी थी मगर दोनों मोन है खंड विकास अधिकारी और प्रधान ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है 11 अप्रैल होने के बाद भी गांव में आवारा पशुओं के झुंड नजर आ रहे हैं जबकि आवारा पशुओं ने कई लोगों को चोटिल भी कर चुके हैं बहुत किसानों की तो फसलें बर्बाद कर दी है इस बात को लेकर किसानों ने सरकार को नाराजगी जताई और ग्रामीणों ने कहा जब हम ग्राम प्रधान से कहते हैं ग्राम प्रधान कहता है अभी हमारे पास ऐसी कोई सुचना नहीं मिली है अगर कोई ऐसी सुचना मिलती तो हम पशुओं को पकड़ वाने का कार्य करते अगर हमें आगे कोई ऐसी सूचना मिलती है तो हमारे पशुओं को पकड़वाने का कार्य करेंगे धरना प्रदर्शन करने हेमराज, ताराचंद ,राजपाल, मूलचंद ,हरिओम, हरपाल, बाबूराम ,सुरेंद्र ,शोभाराम, भवानी, राजवीर, आदि लोग मौजूद रहे

संवाददाता//आकिब खान हसनपुर अमरोहा यूपी उत्तर प्रदेश

न्यूज़ समाचार प्लस

मोबाइल –9520773791