🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र पंचायत ब्रह्मपुर की बैठक शनिवार ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुमन यादव की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में हुई।सभा में सर्वप्रथम बेलवा की दिवंगत क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता पासवान के शोक संवेदना में 2मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा गत वित्तीय वर्ष में क्षेत्र पंचायत अंश से कराए गए कार्यों पर चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2022-23की कार्य योजना तैयार करने पर चर्चा की गई। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपने क्षेत्र से प्राथमिकता के आधार पर दो-दो कार्यों की कार्ययोजना में सम्मिलित कराने हेतु प्रस्ताव देने के लिए अवगत कराया गया।बैठक में सहायक विकास अधिकारी आई एस बी छोटेलाल यादव डरा एन आर एल एम् अन्तर्गत समूह गठन कर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने पर चर्चा की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं वृद्धा, विधवा,दिव्यांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना,एस सी पी अन्तर्गत लोन ,टेलरिंग शाप और आटा चक्की योजना पर चर्चा की गई। सोशल कोआर्डिनेटर जलालुद्दीन द्वारा सोशल आडिट कराने और उसकी उपयोगिता पर चर्चा की गई। बी ओ पी आर डी सुनील गुप्ता द्वारा नव युवकों के सर्वांगीण विकास हेतु ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनवाने तथा नवयुवक मंगल दल के गठन पर चर्चा किया।जे ई एम आई पंकज श्रीवास्तव द्वारा लघु सिंचाई योजना अन्तर्गत वोरिंग योजना पर चर्चा की गई। खण्ड विकास अधिकारी सर्वजीत सिंह ने मनरेगा,आवास ,एन आर एल एम,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग पर सीडीपीओ राहुल राय द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।गजाईकोल के ग्राम प्रधान वकील यादव ने जल निगम विभाग द्वारा संचालित पानी की टंकी से पानी की आपूर्ति न होने की शिकायत की। जिसके निस्तारण का आश्वासन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दिया गया।नदुआज्ञानपार के प्रधान प्रतिनिधि राम दयागर निषाद द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में निरीक्षण से ग्राम पंचायतों के विकास में काफी मदद मिली है।बैठक में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की गई। जिसके सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में प्रमुख पति मानवेन्द्र यादव,जे ई आर ई डी राघवेन्द्र प्रताप यादव,जे एम आई पंकज कुमार श्रीवास्तव,ए डी ओ आई एस बी श्री छोटेलाल यादव,बी ओ पी आर डी सुनील गुप्ता, जगदीश गुप्ता,राम दयागर निषाद, शिव कुमार पासवान,अब्दुल हन्नान खान, सुरेश लाल निषाद,शैलेश यादव,वकील यादव,प्रेम कुमार,रामसेवक, जयराम यादव ,साबिर अली सहित पचासों प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।