🟥 विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
🔻रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक चुने गए जयप्रकाश निषाद अपने निवास स्थान ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में रविवार को सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों की फरियाद सुनी, और संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जनता के समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया।
इसी बीच गौरी बाजार विकासखंड के ग्राम सभा परसोत्तिमा के दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व राज्य मंत्री क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद से गांव के कोटेदार के मनमानी रवैया और वितरण प्रणाली में धांधली का आरोप लगाया ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार ग्रामीणों का राशन मनमाने तरीके से बांट रहा है। और ग्रामीणों को धमकी भी दे रहा है। फरवरी मार्च महीने के राशन।में भारी धांधली की है। इस पर जयप्रकाश निषाद ने एसडीएम रुद्रपुर से वार्ता की और तत्काल जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि जयप्रकाश निषाद शुक्रवार को मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद रात को ही क्षेत्र आ गए और शनिवार से गांव पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान में जुटे हैं।