✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥देवरिया उपनगर के गोलावार्ड में विगत तीन वर्षों से रुद्रा सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वर्गीय चंद्रशेखर ओझा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व मंत्री/ विधायक जयप्रकाश निषाद के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
इस अवसर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल को खेल की तरह से ही खेलना चाहिए बैडमिंटन स्पर्धा में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का हमेशा अवसर मिलता हैं। श्री निषाद ने कहा की भाजपा सरकारें खेल प्रतिभाओं को हमेशा आगे बढ़ने का अवसर दिया है। कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट सुधांशु मौली ओझा द्वारा मुख्यातिथि को अंगवस्त्र द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर दिलीप जयसवाल, क्षेत्रीय मंत्री विनोद गुप्ता तेज प्रताप गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता सपा नेता लल्लन गुप्ता धीरज रस्तोगी, आदि मौजूद रहे।

उद्घाटन मैच मालवीय एंड पार्टनर गोरखपुर तथा अनमोल एंड पार्टनर रुद्रपुर के बीच खेला गया जिसमें मालवीय गोरखपुर की टीम ने 22-30 के अंतर से रुद्रपुर को हराकर मैच को जीत लिया। दूसरा मैच विपुल गुप्ता एंड अभिषेक गांधी पार्टनर रुद्रपुर बनाम कृष् एंड पार्टनर खुखुंदू के बीच खेला गया जिसमें कृष एंड पार्टनर खुखुंदू ने 29- 30 अंक मैच को जीत लिया। औ) दूसरा क्वार्टर फाइनल का मैच देवरिया और गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमे सौरभ और आदर्श पार्टनर गोरखपुर ने देवरिया के अनीश पार्टनर को30/27 अंक से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।