*स्वस्थ जीवन व शुद्ध पर्यावरण के लिये ल

✍️विनय गुप्ता
🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
क्षेत्रीय विधायक/पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद ने शनिवार को पचलड़ी डीह से पलिया मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर श्री निषाद ने कहा कि स्वस्थ जीवन और पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जरूरी हैं सरकार बड़े पैमाने पर पहली जुलाई से वृक्षारोपण का अभियान शुरू किया है आम नागरिकों को भी इस अभियान में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है। बदलते पर्यावरण और शहरी करण के दौरान में पेड़ कट रहे है ऐसे में वृक्ष लगाकर उसकी पूर्ति की जा सकती हैं।
श्री निषाद ने कहा कि आज प्रदूषण बढ़ता जा रहा हैं जिससे पूरा विश्व प्रभावित हैं हम सभी को भी इसकी चिंता करनी चाहिए अपने आसपास स्थान पर वृक्ष लगाकर नेक कार्य करना चाहिये जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर डीएफओ जगदीश आर्य ,एसडीओ अनुज कुमार त्रिपाठी, एकौना थाना प्रभारी तथा प्रधानाचार्य ग्रिश नारायण सिंह, पकड़ी मण्डल अध्यक्ष कमलेश सिंह, राम सन्तोष शुक्ला मण्डल अध्यक्ष, ग्राम प्रधान अनुरुद्ध चौधरी, दिवाकर, नवनीत राय आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।