🔴उमानाथ यादव /राममिलन शर्मा

रायबरेली के क्षेत्राधिकारी डलमऊ की कार्यशैली सहनशीलता ,सौहार्दपूर्णिता से आम जन मानस में अमन चैन थानो में सुनी जा रही फरियादियो की फरियाद।। आपको बताते चलें कि डलमऊ सर्किल के थाना गदागंज ,ऊंचाहार ,जगतपुर थानो में क्षेत्राधिकारी अशोक.कुमार सिहं की ईमानदार छवि एवं आम जनता के जन प्रिय अपने कार्य के प्रति सजग सख्त,ईमानदारिता ,कर्मठता , ब्योहारिकता ,का सभी थानो में अमन चैन देखी जा सकती है ।थानो में जाने वाले फरियादियों की शिकायत सुनी एवं गहनता से जांच की जाती है। और फिर दोषी के विरूद्व सम्बन्धित धाराओं में अपराध पंजीकृत कर जेल भेजा जाता है जिस थाने पर थाने दार शिकायत कर्ता की शिकायत पर ध्यान नही देते है वहां क्षेत्राधिकारी श्री सिहं को सूचना मिलते है थाना प्रभारियों को फरायादियों की शिकायत सुनकर फौरन कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जाता है आज उसी सख्ती से सभी थानो में अमन चैन दिखाई पड रही है ।जब से अशोक कुमार सिंह जी डलमऊ में क्षेत्राधिकारी का पद भार गृहण किया था तभी से थानेदारो को स्पष्ट आदेशित किया था कि किसी भी दशा में पीडित के प्रार्थना पत्र पर अनदेखी न किया जाये ।उस पर जांच के बाद दोषी पक्ष पर चाहे जितना पहुंच वाला वह हो कार्यवाही करना तय है। किसी भी दशा में अपराधी को बख्शा नही जायेगा। वही तुम डाल डाल तो हम पात पात की कहावत गदागंज थानेदार अरबिन्द सिहं पर सटीक बैठ रही है जब से गदागंज थाने का प्रभार संभाला है तभी से अपराधियों पर सिकंजा कसते रहे वही का नजारा सामने है कि चाहे पंचायत चुनाव हो यह विधान सभा का चुनाव यह फिर राह जनी हो अथवा लूट ,छिनैती ,एवं आपसी लडाई झगडा हो किसी भी दशा में अपराध को रोकना अरबिन्द सिहं थानाध्यक्ष की ईमानदारी ,कर्मठता ,कार्यशीलता ,सहनशीलता देखने को मिलती है थाना गदागंज क्षेत्र में पहले की अपेक्षा अपराधो में काफी कमी लाकर अपराधियों को जेल भेजने का कार्य बेहिचक बिना भेदभाव के किया जाता है अपराधी की सिफारिस सुनना थाना प्रभारी की कार्यशैली में जहां नही है तो दूसरी ओर बेकसूर को कभी भी परेशान नही किया जाता है जो जैसा है उसी के साथ वैसा ब्योहार किया जाता है ।